IPL2019 DC vs SRH: Keemo Paul hit a boundary to complete a thrilling chase by Delhi |वनइंडिया हिंदी

2019-05-08 569

The last over of the Indian Premier League (IPL) Eliminator between Delhi Capitals (DC) and SunRisers Hyderabad (SRH) saw some high drama, with the tipping point being Amit Mishra being adjudged out for obstructing the field -- the rarest of rare form of dismissals. The incident happened with DC requiring two runs to win off the last three balls, with Mishra desperate to get off strike.Keemo paul hits the penultimate delivery of the last over to bring a nervous DC home.

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मैच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने दो विकेट से जीतकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई। मैच का आखिरी ओवर रोमांच के चरम पर पहुंच गया था, इस ओवरमें दिल्ली को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे,आखिरी ओवर के दौरान जब दिल्ली की टीम को 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी तब अमित मिश्रा गेंद मिस करने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन उन्होंने पिच पर फील्डर के लिए बाधा उत्पन्न की जिस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, हालांकि पांचवी गेंद पर कीमो पॉल ने चौका लगाकार दिल्ली को जीत दिला दी ।

#DCvsSRH #IPL2019Eliminator #AmitMishra #LastOver #KeemoPaul